नोएडा में नामचीन कंपनी के नाम पर धोखा

नोएडा- नोएडा में नामचीन कंपनी के नाम पर धोखा, बड़ी कंपनी के नाम की बिक रही बिजली केबल, पॉली कैब केबल की बिक रही है नकली केबल, कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने मारा छापा, लाखों रुपए की नकली केबल किया बरामद, सप्लाई करना वाला युवक भी गिरफ्तार, सेक्टर 9 में एक दुकान में की गई छापेमारी।